मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा स्थित चकरपुर स्टेडियम छात्रावास में बोर्डिंग बॉक्सिग एकेडमी स्थापित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा 11 फरवरी 2025 को चकरपुर स्टेडियम ऊधमसिंह नगर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मलखंब प्रतियोगिता के अवसर पर इसकी घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करते हुए देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है।

सम्बंधित खबरें