कोरोना : एक सप्ताह में तीन गुना हुए जेएन.1 के मरीज, 45 देशों में फैला, पढ़े पूरी खबर….

सक्रिय केस दोगुने.. 👇👇

जेएन.1 उप स्वरूप की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। बीते 18 दिसंबर तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,985 थी जो अब बढ़कर चार हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

नई दिल्ली न्यूज़ :- एक सप्ताह के भीतर देश में कोरोना के नए उप स्वरूप जेएन. 1 से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब तीन गुना हो गई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि जेएन. 1 उप स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 तक पहुंच गई है, जबकि पिछले रविवार तक चार राज्यों में इसके कुल 22 मामले थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : इन 8 जिलों में बारिश के आसार, पढ़े पूरी खबर

मंत्रालय का कहना है कि समय पर राज्यों को अलर्ट करने और जीनोम सीक्वेंसिंग में इजाफा होने की वजह से जेएन.1 के मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक दुनिया के करीब 45 देशों में इस उप स्वरूप की वजह से संक्रमण के मामलों में उछाल दर्ज किया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि जेएन. 1 उप स्वरूप कोरोना के पिरोला स्वरूप से जुड़ा है। हालांकि, इसके अधिकतर मामले हल्के लक्षणों वाले ही दिखाई दे रहे हैं।

सम्बंधित खबरें