देहरादून (बड़ी खबर) : 300 दिन के बाद 31 उपार्जित अवकाश ले सकेंगे कार्मिक, आदेश जारी, पढ़े पूरी खबर….

Ad Ad

देहरादून न्यूज़ : प्रदेश सरकार ने कर्मचारी संगठनों की बड़ी मांग पूरी कर दी। राज्य कर्मचारी 300 दिन का उपार्जित अवकाश अर्जित करने के बाद वर्षभर में कुल 31 उपार्जित अवकाश का उपभोग कर सकेंगे। शासनादेश के अनुसार राज्य सरकार के कार्मिक 300 दिन का उपार्जित अवकाश अर्जित करने के पश्चात भी अनवर्ती वर्ष में एक जनवरी एवं एक जुलाई को अर्जित क्रमश 16 दिन और 15 दिन के उपार्जित अवकाश ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : दो भाइयों ने निकाली PCS की परीक्षा, बड़ा भाई सुनील बना उप शिक्षा अधिकारी और छोटा भाई धीरज बना जिला सूचना अधिकारी

सम्बंधित खबरें