देहरादून : राजकीय गरिमा के अनुरूप होगी 2026 की मां नंदा देवी राजजात यात्रा : मुख्यमंत्री

देहरादून न्यूज़ :- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों की मरम्मत कार्य, सुरक्षा रेलिंग, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना, एंबुलेंस व टेली मेडिसिन सेवाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, मासूम के सर से उठा पिता का साया

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नंदा देवी राजजात यात्रा उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। इसके सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को इस यात्रा से जोड़ने तथा पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : मलिक की संपत्ति खंगालेगी ईडी! राज्य सरकार ने कसा शिकंजा

उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वर्ष 2025 के अंत तक एक समेकित कार्ययोजना के अनुरूप सभी तैयारियाँ धरातल पर उतर जाएं, ताकि 2026 की यह ऐतिहासिक यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अविस्मरणीय बन सके।

सम्बंधित खबरें