हल्द्वानी : बेस अस्पताल की खराब लिफ्टों पर DM की सख़्ती — अब डायलिसिस मरीज नहीं चढ़ेंगे सीढ़ियाँ

हल्द्वानी न्यूज़ :- सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, हल्द्वानी में खराब हुई दोनों लिफ्टों को जल्द ठीक किया जाएगा। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ये लिफ्ट किडनी रोगियों की आवाजाही के लिए विशेष रूप से लगाई गई हैं, जिनके खराब होने से डायलिसिस हेतु आने वाले मरीजों को सीढ़ियों से ऊपर चढ़ने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां संग डाला पंचायत चुनाव में वोट

जिलाधिकारी को लिफ्टों के खराब होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के. एस. दताल के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक राय को आवश्यक निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश स्पष्ट हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मरीज जो नियमित रूप से डायलिसिस के लिए आते हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाना बेहद आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : 31 के साथ 1 नवंबर को भी छुट्टी का आदेश जारी

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि शुक्रवार तक संबंधित लिफ्ट कंपनी को रिपेयरिंग का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। यही कंपनी लिफ्टों के वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य भी करेगी। इसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था अस्पताल की प्रबंधन समिति के बजट से की जाएगी।

सम्बंधित खबरें