
वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वित्त मंत्रालय में कार्यरत सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, धौलाकुआं इलाके में नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे। उसी दौरान तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार, जिसे एक महिला चला रही थी, ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी महिला के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (IPC धारा 304A) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस हादसे का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के तुरंत बाद का मंजर देखा जा सकता है।
यह घटना राजधानी में लापरवाह ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है