अच्छी खबर: 22 फरवरी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हैली सेवा शुरू

    22 फरवरी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हैली सेवा शुरू हो जाएगी। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से प्रारम्भ होगी, उन्होंने बताया कि विगत दिवस 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था इसके पश्चात नागरिक उडडयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ कार्य करने के निर्देश दिये थे।

    यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता (मर्डर) : बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

    एसडीएम वर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा हैलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है। 24 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी व चम्पावत के लिए हेली सेवा प्रारंभ होगी।

    सम्बंधित खबरें