नैनीताल (दु:खद खबर) : फिर हुआ बड़ा हादसा, दो युवतियों की मौत, 19 लोग घायल….

Ad Ad

कालाढूंगी क्षेत्र नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास सड़क हादसा हुआ है।

नैनीताल जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। आज रविवार शाम कालाढूंगी के घटघड में सड़क दुर्घटना हुई है।

जिसके बाद डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली सूचना पर थाना कालाढूंगी पुलिस के क्षेत्र में घटगड़ के पास प्रिया बैंड में एक टेंपो ट्रैवलर संख्या UP-16-ET-6080 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  IND VS SA: सूर्या ने रच डाला इतिहास, ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड, सूर्या और कुलदीप के सामने साउथ अफ्रीका फेल

जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची। गाड़ी में 21 लोग सवार थे। जिसमें 14 लड़के और 7 लड़कियां सहित 1 चालक सवार थे। जिन्हें पुलिस टीम ने पहुँचकर मौके से तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : किराए के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला व पुरुष हिरासत में, आपत्तिजनक सामान बरामद

जानकारी के मुताबिक यह सब सवारी HCL कम्पनी नोएडा के कर्मचारी हैं। जिसमें उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

घटना में मृतक को नाम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आदि कैलास और ओम पर्वत यात्रा 13 मई से होगी शुरू, श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज का किराया भी घटा, बुकिंग शुरू, पढ़े पूरी खबर…..

1- सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष

2-जया शाक्या उम्र 23 वर्ष

पुलिस जानकारी के मुताबिक घायलों के नाम

शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार (चालक) बताया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें