हल्दूचौड़ : खष्टी देवी इंटर कालेज के छात्र दिपेश कफल्टीया ने 12th में 20 वां स्थान प्राप्त किया

Ad Ad

हल्दूचौड़ न्यूज़ :- खष्टी देवी इंटर कालेज हल्दूचौड के इंटरमीडिएट के छात्र दिपेश कफल्टीया ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 20 वां स्थान प्राप्त करने पर विद्धालय प्रबंध इंदर सिंह बिष्ट समिति ने उनके आवास हल्दूचौड दीना में जाकर बधाई दी।

हल्दूचौड़, दीना के रहने वाले दीपेश कफल्टिया ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य में 20वां स्थान प्राप्त किया है। दीपेश को उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में 92.62% अंक प्राप्त हुए हैं। दीपेश हल्दूचौड़ के खष्टी देवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं। दीपेश की इस उपलब्धि से उनके पिता हेम चंद्र कफल्टिया भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप, स्विटजरलैंण्ड के मध्य करार किया गया

इस वर्ष के परीक्षाफल की बात करें तो छात्राओं ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से 83.49% सफलता प्राप्त की है। वहीं छात्रों को केवल 78.49% सफलता प्राप्त हुई है। आंकड़ों से साफ़ है कि छात्राओं ने पिछले वर्ष की भाँती छात्रों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस बार 1,23,945 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इन सभी छात्रों में से दीपेश को 20वां स्थान प्राप्त होना सभी क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का अवसर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- पति के दोस्त का एक्सीडेंट बताकर प्रोफेसर की पत्नी से एक लाख ठगे.....

सम्बंधित खबरें