घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा हुई लापता, तीन दिन बाद फोन कॉल से परिवार के उड़े होश…..

बरेली न्यूज़ :- बरेली के बारादरी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को मुजफ्फनगर ले जाकर कमरे में बंधक बना लिया गया। पीड़ित छात्रा ने कॉल कर परिजनों को सूचना दी, लेकिन पुलिस और परिजन उसे तलाश नहीं कर सके। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू ने दीना डी-क्लास हल्दुचौड़ में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया, जिसमें डेंगू और मलेरिया की जांच की......

बारादरी क्षेत्र के फाल्तूनगंज निवासी शख्स ने बताया कि उसकी बेटी कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी, जो घर वापस नहीं आई। काफी तलाशने परबेटी का कुछ पता नहीं चला। बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए उसने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। तीन-चार दिन बाद उनकी बेटी ने कॉल की। उसने बताया कि उसे मुजफ्फनगर के गांव बेल्ड निवासी अंकित, उसका पूर्व सरपंच पिता सत्यपाल, भाई मनोज, अंकुश और अनीत अपने साथ ले आए हैं और कमरे में बंधक बनाकर रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : इन 6 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

पिता ने पुलिस को बेटी का नंबर दिया तो पुलिस सर्विलांस के जरिये लोकेशन पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। छात्रा के पिता ने सभी लोगों के खिलाफ बारादरी थाने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है।

सम्बंधित खबरें