हल्द्वानी : बच्ची का पीछा करने वाला युवक गिरफ्तार! 250 CCTV खंगालने पर अश्लील हरकत करने वाले की मिली लोकेशन

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र में अश्लील हरकत कर मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में 250 सीसीटीवी खंगाल चुकी है।

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र निवासी कक्षा दो की छात्रा रविवार दोपहर करीब दो बजे घर से सामान खरीदने से निकली थी। सामान लेकर घर लौटने के दौरान एक मनचले युवक ने मासूम का पीछा शुरू कर दिया। युवक जैसे ही मुख्य मार्ग से गली में पहुंचा तो वह अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची उसे देख घबरा गई और दौड़कर घर के अंदर घुस गई। रात करीब नौ बजे बच्ची के पिता कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और मौखिक शिकायत की। रविवार सुबह तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार टीमों को लगाया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Delhi Metro Vacancy 2024 : डिग्री-डिप्लोमा वालों के लिए दिल्ली मेट्रो में भर्ती, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी

युवती से छेड़छाड़ मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही की होगी जांच
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार को युवती से हुई छेड़छाड़ के मामले में एसएसपी ने सीओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई तय है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: दिल्ली-मुंबई मेंभारी बारिश का येलो अलर्ट, इन 15 राज्यों भी बरसेंगे बादल

शनिवार को कमलुवागांजा से हल्द्वानी आ रही स्कूटी सवार युवती से बाइकसवार शोहदे ने छेड़छाड़ की थी। युवती आरोपी से बचने के लिए कुसुमखेड़ा तिराहे पर तैनात पुलिस, आईआरबी और ट्रैफिककर्मियों के पास पहुंची। युवती ने रोते हुए आरोपी की करतूत बताई और अपने घरवालों को बुलवाया। युवती ने पुलिसकर्मियों को बाइक का नंबर भी दिया लेकिन मौके पर तैनात कर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में सक्रियता नहीं दिखाई। सीओ नितिन लोहनी तक मामला जाने पर रात में आरोपी पकड़ा गया। खबर प्रकाशित होने के बाद एसएसपी ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं। सीओ नितिन लोहनी ने जांच शुरू कर दी है। कहा कि जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई तो उन पर कार्रवाई तय है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : चाचा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म

एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लापरवाही करने का मामला सामने आया है। सीओ नितिन लोहनी को जांच करने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें