हल्द्वानी : शादी में जाने वाले सावधान! रात 12 बजे बाद नहीं मिलेगा खाना

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ – शादी, बारातों और शुभ कार्यक्रमों के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि लोग देर रात तक पार्टियां करते है। कई जगह तो बारात इतनी देर रात तक नाच जाती है कि दुल्हन के घर भी टाइम से नहीं पहुंचती। और फिर अक्सर खाने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में तकरार हो जाती है, कि खाना ठंडा है या फिर खाना अच्छा नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है बारात का टाइम पर नहीं पहुंचना।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा से एक और लड़की लापता, परिजन पहुंचे पुलिस थाने

इसके लिए टेंट कारोबारी और इवेंट कारोबारियों ने बड़ा फैसला लिया है। सयुंक्त व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बैठक की है। शहर में अब शादी ब्याह समारोह में रात 12 बजे के बाद खाना नहीं परोसा जाएगा। साथ ही रात 10 बजे के बाद किसी भी हालात में DJ नहीं बजाने का भी फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शादी समारोह में आये युवक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, पढ़े पूरी खबर...

जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक निजी बैंकेट हॉल में सयुंक्त व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बैठक की। जिसमें शादी समारोहों में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। बैठक में इवेंट, टेन्ट के लिए 90 प्रतिशत अग्रिम भुगतान लेने, रात 12 बजे के बाद खाना नहीं परोसन और रात 10 बजे बाद DJ नहीं बजाने का निर्णय ध्वनिमत से पारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जॉब-जॉब :- UKSSSC ने ग्रुप सी में निकाली बंपर पदों पर भर्ती, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए जल्दी ही करे आवेदन

इस दौरान सयुंक्त व्यापार संघर्ष समिति बैठक में टेंट एसोसिएशन के संरक्षक भोलादत्त भट्ट, कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेंद्र नागर, महानगर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे, प्रकाश भट्ट, प्रेम गुप्ता, विजय बिष्ट, परमजीत अगला सिंह, शिव कुमार, विमल तोलिया, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, मनोज कपिल, योगेश तिवारी, रामप्रसाद, दीपक कन्याल, नंदकिशोर कर्नाटक, नवीन बोहरा, चंदन मेहता, राजू सती, प्रमोद पलडिया आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें