

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय में आई युवती से शादी की, जिसने खुद को सरकारी स्कूल की शिक्षिका बताया था। शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई तो युवक ने हल्द्वानी पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी युवक की सोशल मीडिया के जरिये हल्द्वानी की एक युवती से पहचान हुई। युवती ने खुद को सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका बताया। दोनों के बीच रिश्ता गहरा हुआ और करीब एक वर्ष पूर्व दोनों ने विवाह कर लिया। विवाह के कुछ समय बाद युवती ने नौकरी ज्वाइन करने की बात कहते हुए हल्द्वानी लौटकर एक किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया।
युवती की बातों पर शक होने पर युवक हल्द्वानी आया और उस स्कूल में जाकर जानकारी ली, जहां युवती ने कार्यरत होने का दावा किया था। पूछताछ में सामने आया कि स्कूल में ऐसी कोई शिक्षिका कार्यरत नहीं है। इससे आक्रोशित होकर युवक ने मंगलवार को अपनी पत्नी को स्कूल के बाहर लाकर सवाल-जवाब करने शुरू किए और हाथापाई की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर युवती मौका पाकर वहां से भाग निकली। कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।