हल्द्वानी (बड़ी खबर) : बनभूलपुरा हिंसा के 4 दंगाई और गिरफ्तार, अब संख्या पहुंची 78

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ : बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस दंगाइयों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। आज एसएससी नैनीताल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस लगातार गिरफ्तारी करने का काम कर रही है और आज 4 दंगाई और गिरफ़्तार किए गए है। अब गिरफ्तार दंगाइयों की संख्या 78 पहुंच गई है। पुलिस दंगाइयों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है जल्द ही और भी दंगाई पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: अगले चार दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, हवाओं के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट

इन 4 दंगाइयों को किया गिरफ्तार

  1. अयाज अहमद पुत्र हाफीज शकील निवासी गोपाल मन्दिर, वार्ड नं0-263, बनमूलपुरा। (नामजद)
  2. मौ० समीर पुत्र बांद पुत्र सफीक अहमद निवासी इण्टर कॉलेज के पास इन्द्रानगर वार्ड नं0-31, थाना-बनभूलपुरा ।
  3. जावेद कुरेशी पुत्र मौ० साकिब निवासी मौहम्मदी चौक, जियाउद्दीन कुरैशी के घर के पीछे वार्ड नं०-32: थाना-बनभूलपुरा।
  4. मो० फिरोज पुत्र अहमद रेंजा निवासी गोहम्मदी चौक ट्यूबल के पास बनभूलपुरा
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड(बड़ी खबर):- इन 08 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट, देखें weather update.......

सम्बंधित खबरें