हल्द्वानी (बड़ी खबर)- कार और बाइक की जोर भिड़ंत, धूं-धूं कर जली बाइक, पढ़े पूरी खबर….

Haldwani News: हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर कोहरे के चलते बाइक और कार में भिड़ंत हुई है। मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बाजपुर निवासी बाइक सवार युवक रामनगर को जा रहा था। इस दौरान कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा पुल गेबुवा के पास कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।जहां मौके पर कार में आग लग गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि कर चालक को भी चोट आई है। घटना में कर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : युवक ने महिला की तरह मेकअप कर फंदे से लटक कर की आत्महत्या! सनसनी...

सम्बंधित खबरें