उत्तराखंड : ऐसे लिखा गया पहाड़ी ट्रेडिंग गाना, गुलाबी शरारा… पढ़े पूरी खबर….

Ad Ad
  • यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार गाने को कॉर्बेट पार्क के संविदा कर्मचारी गिरीश जीना ने लिखा है

रामनगर (नैनीताल)- यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार हो चुके गुलाबी शरारा ठुमक ठुमक, जब हिटोची तू पहाड़ी बटुमा…गीत की रचना का किस्सा भी रोचक है। इसे कॉर्बेट पार्क के स्वागती कक्ष में संविदा कर्मी गिरीश जीना ने लिखा है। यह गीत भी उन्होंने तब लिखा जब पांच महीने पहले एक रात उनकी पत्नी आरती ने शरारा दिलाने की मांग कर डाली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने देर रात्रि इन कार्यालयों में की छापेमारी, अव्यस्था पाए जाने पर आयुक्त ने स्पष्टीकरण तलब किया.....

गिरीश जीना ने बताया कि वह मूलरूप से भिकियासैंण के गड़िया गांव के रहने वाले हैं। उन्हें बचपन से ही गाने लिखने का शौक है। इस समय वह हल्दुआ स्थित नंबरदारपुरी में परिवार के साथ रहते है। गिरीश बताते हैं कि अब तक वह 30 गाने लिख चुके हैं। सभी गानों को लोगों का काफी प्यार मिला है। इन गानों में नानू ईजा, रोडवेज, होटल में बनूल शैफ, क्वीत होली, अमल बीड़ी का, लौटी आओ पहाड़ आदि शामिल हैं। हाल ही में उन्हें दिल्ली के कौथिग में सम्मानित किया जा चुका है।और गीत को कामयाबी भी मिल गई। गिरीश जीना बताते हैं कि पत्नी ने भले ही मजाक में शरारा की डिमांड की हो मगर यह शब्द उनके दिमाग में छप गया। पूरे एक महीने तक उन्होंने इस गीत के लिए मेहनत की। इसके बाद यंग उत्तराखंड ग्रुप के यूट्यूब चैनल के प्रोड्यूसर जितेंद्र रावत और राज भंडारी को इस गीत को दिखाया। दोनों को यह गीत बेहद पंसद आया। जीना ने बताया कि इस गीत का संगीत भी उन्होंने ही तैयार किया है। आज इस गीत की सफलता से गिरीश काफी खुश है। इस गीत तो गायक इंदर आर्य ने गाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा में महिला समेत चार गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवी गिरफ्तार!

इस गाने को गायक इंदर आर्य ने गया है, इस गाने में अभिनीत राकेश जोशी और नीरू बोरा ने किया है। आज यहा गाने में बहुत ट्रेडिंग रिल बना रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (दु:खद खबर) : फिर हुआ बड़ा हादसा, दो युवतियों की मौत, 19 लोग घायल....

सम्बंधित खबरें