हल्द्वानी (बड़ी खबर):- नगर निगम ने किया गौ रक्षक दल का गठन, ऐसे करेंगे शहर में नियंत्रण

Ad Ad

हल्द्वानी – नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के द्वारा गौ रक्षक दल का गठन किया गया है जिसमें 20 कर्मचारी हैं यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गोवंश को मुख्य मार्गो से से हटाने का कार्य करेंगे जिससे कि मुख्य मार्ग में विचरण करने वाले गोवंश से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सके यह गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानी बाग से लेकर तीन पानी ,रामपुर रोड में शीतल होटल तक, कालु सिद्ध मंदिर से ब्लॉकऑफिस तक, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड तक , लालडांठ से कॉल टैक्स काठगोदाम समस्त कैनल रोड आदि का भ्रमण करते रहेंगे तथा गोवंश की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा ,हल्द्वानी – नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के द्वारा गौ रक्षक दल का गठन किया गया है जिसमें 20 कर्मचारी हैं यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गोवंश को मुख्य मार्गो से से हटाने का कार्य करेंगे जिससे कि मुख्य मार्ग में विचरण करने वाले गोवंश से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सके यह गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानी बाग से लेकर तीन पानी ,रामपुर रोड में शीतल होटल तक, कालु सिद्ध मंदिर से ब्लॉकऑफिस तक, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड तक , लालडांठ से कॉल टैक्स काठगोदाम समस्त कैनल रोड आदि का भ्रमण करते रहेंगे तथा गोवंश की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा ,, मुख्य मार्गो से गौवंश को हटायेगे गोवंश को गौशाला पहुंचाने हेतु मदद भी करेंगे। मुख्य मार्गो से गौवंश को हटायेगे गोवंश को गौशाला पहुंचाने हेतु मदद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेमिका के घर में प्रेमी फंदे में लटका मिला

सम्बंधित खबरें