हल्द्वानी (बड़ी खबर) : चालकों की हड़ताल का असर पेट्रोल पंपो में लगी भीड़, प्रशासन बोला आपूर्ति सामान्य, पढ़े पूरी खबर

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ – हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव के बाद से लगातार ट्रक हो या बस ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में भी रोडवेज की बसों के ड्राइवरों की हड़ताल है, जिसके चलते यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है।वही अब हड़ताल का असर पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि ड्राइवरों की हड़ताल के चलते बरेली से आने वाले तेल के वाहन नहीं पहुँच पाए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आज भी होगी भारी बारिश, कुमाऊं में रेड तो गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट जारी

जिसके चलते कुछ समस्या आ रही है, और लोग लगातार गाड़ियों में तेल भरवाने पेट्रोल पंप तक आ रहे हैं और गाड़ियों के टैंक फुल करवा रहे हैं हल्द्वानी पर्वतीय पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने बताया हल्द्वानी के कुछ पेट्रोल पंपों पर भीड़ अधिक होने के चलते तेल जरूर खत्म हुआ है, बरेली से वाहनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, तो प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया बरेली के डिपो से तेल की गाड़ियां नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर)- धामी सरकार की मंत्रिमंडल की कैबिनेट के महत्वपूर्ण बैठक समाप्त, इन 30 प्रस्ताव पर लगी मोहर

लेकिन तेल की कोई कमी नहीं है, लालकुआं डिपो में पर्याप्त मात्रा में तेल है, जिनकी गाड़ियां देर रात और सुबह शहर के कई पेट्रोल पंप पर पहुंचेगी, किसी भी पंप में तेल की कोई कमी नहीं है। प्रशासन की तरफ से शहर वासियों से अपील की जा रही है, कोई भी अफवाहों पर ध्यान ना दें। पेट्रोल पंपों पर तेल पर्याप्त है। ड्राइवरों की हड़ताल पर उच्च स्तरीय बातचीत हो रही है और जल्द समस्या का हल निकल जाएगा, फिलहाल स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश (बड़ी खबर) :- CM योगी ने उत्तर प्रदेश की बहनों को दिया रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा का तोहफा...

सम्बंधित खबरें