हल्द्वानी (बड़ी खबर) : बनभूलपुरा हिंसा में महिलाएं भी शामिल थी, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

Haldwani News: बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसा में अब पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिसमें शहनाज पत्नी स्व. जमील अहमद उम्र-45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र-25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र- 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष, अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : इस जिले में दो दिन की छुट्टी घोषित, डीएम ने दिए आदेश

सम्बंधित खबरें