हल्द्वानी : देवखड़ी नाले में बहे युवक का शव मिला जयपुर बीसा में

हल्द्वानी न्यूज़ – बीती 11 जुलाई की देर रात देवखड़ी नाले में बहे आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। पुलिस अब पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : सड़क चौड़ीकरण और चौराहों के सौंदर्यीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण कदम

इससे पहले वॉक में माल के पास और मुखानी नहर में उसकी खोजबीन की गई। जिसमें शासन प्रशासन एनडीआरएफ कई लोगों ने इसकी खोज की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार को अकाश की लाश लालकुआं जयपुर बीसा के पास मिली है।

सम्बंधित खबरें