हल्द्वानी : दिव्यांग का ई-रिक्शा बेच गया एजेंसी, IAS दीपक रावत ने दिव्यांग को नया ई-रिक्शा दिलवाया

  • एजेंसी मालिक से दिव्यांग का ई-रिक्शा दिलाया

हल्द्वानी न्यूज़ :- गांधीनगर निवासी दिव्यांग पिंटू सागर ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2023 में केके एंटरप्राइजेज से ई-रिक्शा खरीदा था। जिसमें शिकायत आने पर फरवरी 2024 में मरम्मत के लिए रिक्शा एजेंसी को दिया गया, लेकिन एजेंसी मालिक ने उसे किसी अन्य को बेच दिया। उन्होंने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रिक्शा लिया था। अब उनके आगे परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। मामले में आयुक्त ने एजेंसी मालिक को तलब किया। इस दौरान केके इंटरप्राइजेज के मालिक ने अपनी गलती मानते हुए मौके पर पिंटू सागर को नया रिक्शा दिया। जिस पर पिंटू सागर और उनके परिवार ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से वसूली की कार्रवाई शरू

सम्बंधित खबरें