हल्द्वानी न्यूज़ :- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। हल्द्वानी के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें नजर आ रही है। लोग सुबह सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करने आ रहे हैं। पहली बार मतदान करने आ रहे युवा मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, कड़ी सुरक्षा के बीच निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान कराया जा रहा है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है।
लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
कुल मतदाता-83,37,914
महिला मतदाता-40,20,038
पुरुष मतदाता-43,17,579
ट्रांसजेंडर मतदाता-297
सर्विस मतदाता-93,187
फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,09085 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
दिव्यांग मतदाता-80,335
कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726