हल्द्वानी : देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत पांच गिरफ्तार

  • रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने हीरानगर के रिहायशी क्षेत्र में मारा छापा
  • आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी के रिहायशी क्षेत्र हीरानगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक मकान मालिक महिला सरगना समेत तीन महिलाओं और दो पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पांचों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम : 31 पहुंचा पारा, आज से मौसम बदलने के आसार

एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर कार्रवाई में टीम को सफलता मिली है। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी मंजू ज्याला ने बताया, रविवार को हीरानगर के एक आवासीय परिसर के दो मंजिले पर बने कमरे में कुछ महिलाओं के देह व्यापार में लिप्तता की सूचना मिली थी। टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो पुरुष व तीन महिलाओं को कमरे के भीतर आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद देव सिंह निर्मल कॉलोनी, गोविंदपुर गरवाल, कमलुवागांजा रोड एवं मो. फिरास निवासी वार्ड नंबर-3 कालाढूंगी समेत मकान मालिक महिला समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो महिलाएं हल्द्वानी और एक लालकुआं की शामिल है। उन्होंने बताया कि कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें