हल्द्वानीः बनभूलपुरा से एक और लड़की लापता, परिजन पहुंचे पुलिस थाने

हल्द्वानी न्यूज़ :- शहर से लड़कियों के लापता होने का सिलसिला जारी है। विगत दिवस दो छात्राओं को पुलिस मुज्जफरनगर से बरामद कर लायी। अब फिर एक लड़की बनभूलपुरा से लापता हो गई। पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पांच दिन पहले लापता हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Elections 2024: सबसे पहले टिहरी और नैनीताल सीट का आएगा परिणाम, इस सीट पर होगी देर से घोषणा

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी विगत 20 जून को बिना बताए कहीं चली गई। देर शाम तक घर न आने पर उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने मूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और हाल निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से विश्नोई गैंग ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, नहीं तो बुरा होगा अंजाम

महिला का कहना है कि उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखे 45 हजार रुपये और अन्य सामान भी साथ ले गई है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।

सम्बंधित खबरें