हल्द्वानी : हाईवे पर सांड से टकराया स्कूटर, मिस्त्री की मौत

हल्द्वानी न्यूज़ :- दीवाली की रात रिश्तेदार को खाना देकर लौट रहे नलकूप विभाग के मिस्त्रत्त्ी का स्कूटर सांड से टकरा गया। हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही से हादसे का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा तोहफा...... इस साल प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी 24 हजार नौकरियां....

पुलिस के मुताबिक सुख सागर (34 वर्ष) पुत्र कैलाश सागर नलकूप विभाग में टयूबवेल मिस्त्रत्त्ी के पद पर कार्यरत थे और विभाग के ही सरकारी क्वाटर में रहते थे। सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं। दीवाली की रात गुरुवार को वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गए थे। वापसी के दौरान सुख सागर का स्कूटर रात करीब साढ़े 9 बजे मोटाहल्दू में लावारिस सांड से टकरा गया। सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था, बावजूद इसके सुख सागर के सिर व छाती में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उसे एसटीएच पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोस्त चंद्र शेखर पंत ने लावारिस पशुओं को लेकर प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया।

सम्बंधित खबरें