हल्द्वानी : इनको मिली हल्द्वानी शहर के सीईओ की जिम्मेदारी, पहले रह चुके हैं CO क्राइम

हल्द्वानी न्यूज़ :- सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के स्थानांतरण के बाद हल्द्वानी सीओ पद रिक्त चल रहा था। जिसके बाद एसएसपी ने लालकुआं सीओ संगीता को लालकुआं के साथ ही हल्द्वानी का अतिरिक्त पदभार दिया गया था। शुक्रवार देर शाम एसएसपी कार्यालय से मिली सूचना पर एसएसपी प्रहृलाद नारायण मीणा ने भवाली सीओ के साथ ही ऑपरेशन सीओ की जिम्मेदारी निभा रहे नितिन लोहनी को हल्द्वानी सीओ की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ सीओ सुमित पांडे को भवाली सीओ, ऑपरेशन सीओ, नैनीताल सीओ, पुलिस लाइन, के साथ ही सीओ पुलिस कार्यालय नैनीताल की जिम्मेदारी देते हुए महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर)- मोटाहल्दू में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन, हाईवे पर मनमानी के लगाए आरोप......

सम्बंधित खबरें