हल्द्वानी न्यूज़ :- विजिलेंस ने हल्द्वानी नगर निगम के बाद अब लघु सिंचाई विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम गिरफ्तारी के बाद टीम ने उसके घर पर भी छापा मारा। जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और नगदी बरामद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक भीमताल लघु सिंचाई विभाग के ईई कृष्ण सिंह कन्याल हाल निवासी मुकुल विहार ने काम के एवज में एक ठेकेदार से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। सौदा तय होने के बाद बुधवार को जेई ने उसे हल्द्वानीमें एक होटल में पैसों के साथ बुलाया। ठेकेदार ने इसकी सूचना पहले ही विजिलेंस को बतौर शिकायत दे दी थी।
विजिलेंस ने अपनी ट्रैप टीम वहां तैनात कर दी। जैसे ही ठेकेदार ने अधिकारी के हाथ में नगदी थमाई, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम ने उक्त अधिकारी के हल्द्वानी स्थित आवास पर छापेमारी की। पुष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि देर रात तक चली छापेमारी में टीम ने घर से नगदी, जेवर और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इधर, विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।