उत्तराखंड : सौतेली मां बनी हत्यारिन, मासूम बच्ची की हत्या कर गड्ढे में दबाया

Ad Ad

काशीपुर न्यूज़ :- आईटीआई थाना काशीपुर क्षेत्र में रहने वाली सौतेली मां ने मासूम बच्चे के हाथ पैर बांधकर उसे जिंदा दफना दिया जैसे ही पुलिस को खबर मिली उसने सौतेली मां को गिरफ्तार कर दिया यह सब हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिस कारण सौतेली मां की करतूत सबके सामने आई। 8 वर्ष पूर्व ही मोनू की शादी रीना नाम की युवती से हुई थी रीना से मा की दो बेटियां हैं एक 8 वर्षीय सोनी व 6 वर्षीय तनु दूसरी बेटी के जन्म के समय ही रीना की मौत हो गई थी। इसके बाद मोनू ने अपनी बच्चियों के खातिर लक्ष्मी देवी से दूसरा विवाह कर लिया था। उसका उसका एक पुत्र और एक पुत्री है वहां अपनी बेटी और सौतेली बेटी में भेदभाव करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- पति के दोस्त का एक्सीडेंट बताकर प्रोफेसर की पत्नी से एक लाख ठगे.....

16 अप्रैल को मां अपने ममेरे भाई के वहां गया था दूसरे ही दिन उसकी दादी भी सोनी को कन्या पूजन के लिए तैयार कर चली गई इस शाम को लक्ष्मी ने बच्ची को जिंदा दफनाया उसकी हत्या करने के बाद अपने पति को फोन करके कहा कि बच्ची लापता हो गई है बेटी की गायब होने की खबर मिलकर मा तत्काल घर पहुंचा और उसने अपनी बेटी की लापता होने की खबर पुलिस को दी पुलिस को लक्ष्मी की बातें कुछ अजीब लगी इसलिए पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी कैमरे चैक किये सीसीटीवी फुटेज में तनु को लक्ष्मी के साथ निर्माण अधीन मकान की तरफ जाते हुए देखा गया। पुलिस ने शक्ति बरती और लक्ष्मी ने सच उगल दिया तथा इसके बाद शव को गड्डे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसमें पता चला कि शव पर चोट के निशान भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार (बड़ी खबर) :- देवर ने ही कर डाली भाभी की हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था विवाद

सम्बंधित खबरें