बरेली में डंपर से टकराकर कार में लगी आग, आठ लोग जिंदा जले

Ad Ad

बरेली न्यूज़ :- शादी समारोह से घर लौट रहे कार सवार आठ लोगों की भीषण दुर्घटना में जलकर मृत्यु हो गई। शनिवार देर रात अनियंत्रित हुई कार नैनीताल हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में पहुंची, इतने में सामने से आ रही डंपर से टकरा गई। तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। डंपर चालक तो बचकर भाग गया मगर, कार में सवार सभी यात्री लपटों में फंस गए। देर रात उनके जले हुए शवों के अवशेष निकाले जा सके। पुलिस आशंका जता रही कि कार चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शव की पहचान तो दूर, आकार तक समझना कठिन हो रहा। सीटों पर राख के छोटे-छोटे ढेर मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि दुर्घटना के दौरान टैंक में आग लगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर)- स्कूटी और बाइक की जबरजस्त भिडंत, एक की मौके पर मौत, घायल तीनों का STH में चला रहा उपचार

बहेड़ी के किराना दुकानदार सुमित गुप्ता ने बताया कि आसिफ अक्सर दुकान पर आते हैं। उन्होंने शनिवार सुबह अंर्टिगा कार (सीएनजी) मांगी थी। कहा था कि भतीजे फुरकान को शादी में जाना है। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात लौटते समय रात 11 बजे भोजीपुरा थाने से आगे निकलते ही कार अनियंत्रित हो गई। कार की गति इतनी अधिक थी कि फोरलेन के डिवाइडर का हिस्सा तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गई। उसी दौरान नैनीताल की ओर से डंपर आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (ब्रेकिंग न्यूज़):- स्पा सेन्टरों में छापेमारी, दो स्पा सेन्टरों के चालान किया

सम्बंधित खबरें