उत्तराखंड : गजब प्रेम कहानी! शादी की जिद पर अड़ीं दो नाबालिग लड़कियां, पुलिस भी रह गई हैरान

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में सब उस वक्त हैरान रह गए जब दो नाबालिग लड़कियां आपस में शादी करने को लेकर पहुंचीं और जिद पर अड़ गईं। दोनों ने पुलिस से शादी की अनुमति देने की मांग की। पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क कर कोतवाली बुलाया और समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।ज्वालापुर के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी कुछ समय पहले परिवार के साथ पिरान कलियर गई थी, जहां उसकी मुलाकात सहारनपुर की एक लड़की से हुई। दोनों नाबालिग लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। फोन पर मैसेज व कॉल के जरिये बातें होने लगी। सहारनपुर की किशोरी बृहस्पतिवार को शहर पहुंची और अपनी दोस्त के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार

दोनों ने अफसरों से कहा, वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती। आपस में शादी करना चाहती हैं और इसकी अनुमति दी जाए। पुलिस ने तुरंत दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया और दोनों किशोरियों को समझाया। तब वह मानीं और परिजनों के साथ लौट गईं कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार का कहना है कि दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

सम्बंधित खबरें