उत्तराखंड : रिंकू बने रातों-रात करोड़पति, Dream11 में जीते 2 करोड़, परिजनों में खुशी की लहर

रुद्रप्रयाग न्यूज़ :- इस आईपीएल सीजन में उत्तराखंड के लोग रातों रात करोड़पति बन रहे हैं। इससे पहले नैनीताल जिले के कालाढूंगी से हरीश चंद आर्य बने थे करोड़पति।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- महिला महाविद्यालय में एबीवीपी अध्यक्ष प्रत्याशी प्रीति स्यूनरी ने दर्ज की जीत, 286 वोट से जीत दर्ज की....

अब रुद्रप्रयाग में तहसील ऊखीमठ के दैड़ा गांव निवासी रिंकू नेगी ने Dream11 में 2 करोड रुपए जीते। रिंकू ने सीएसके और कर के बीच खेले गए मैच में टीम बनाई जिसमें उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। परिजनों में खुशी की लहर।

सम्बंधित खबरें