हल्द्वानी में देवखड़ी और रकसिया नाले में बहे कार, ई रिक्शा और स्कूटी! बची जान

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी और उसके आसपास हुई मूसलाधार हुई बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते शहर के सभी नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं। वही देवखड़ी नाला बारिश में अपने उफान पर आ गया है। ऐसे में एक कार चालक तेजी से देवखडी नाले से गुजर रहा था, अचानक पानी का बहाव इतना तेज था कि उसकी कार देवखड़ी नाले में फंस गई और बहने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन में दिया तोहफा, दिवाली से पहले दिया झटका, बड़े फिर से सिलेंडर के रेट आज से 209 रुपये महंगा मिलेगा LPG गैस सिलेंडर….. 👇👇

इस दौरान आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। कार में सवार  एक छोटी बच्ची और उसके माता-पिता बैठे थे। वही देवखड़ी नाले के पास दुकान में एक महिला और व्यक्ति मौजूद थे, महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित कार से बाहर निकाल। वही बाकी लोगों को भी कार से सुरक्षित बाहर निकल गया।

सम्बंधित खबरें