हल्द्वानी में रामलीला मंचन के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या, आरोपी भाई फरार

हल्द्वानी न्यूज़ :- कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में सोमवार देर रात मंचन के दौरान एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी चचेरा भाई घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, पूरनपुर नैनवाल, लामाचौड़ निवासी 45 वर्षीय उमेश नैनवाल पुत्र मोहन चंद्र नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में उमेश का बेटा परशुराम का संवाद कर रहा था। रामलीला मैदान में काफी भीड़ जुटी थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी काफी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश बिनवाल पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े, जिसके बाद मैदान में भगदड़ मचने पर आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर घायल उमेश को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: 19 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी; केदारनाथ में हिमस्खलन

सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता उमेश नैनवाल हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे।

सम्बंधित खबरें