पिथौरागढ़ में भर्ती के चलते तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- सीमांत के सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी स्कूल आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे। टीए भर्ती के दौरान युवाओं के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। स्कूल बंद के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) :- देहरादून में बार डांसर की हत्या, पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने सिंदूर के बदले दी मौत..........

मंगलवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि प्रादेशिक सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के युवाओं की भर्ती होनी है। कहा कि इस दौरान अधिक संख्या में युवाओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ अधिक होने पर सड़कों में यातायात अधिक होगा, इससे बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। जिसे देखते हुए 20से22नवंबर तक नगर क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

सम्बंधित खबरें