कानपुर : संदिग्ध हालत में लगी घर में आग! जिंदा जले दो मौसेरे भाई…..

  • पुलिस हादसा और हत्या दोनों पी बिंदुओं पर कर रही जांच
  • परिजनों ने जमीन के विवाद में कु हत्या का आरोप लगाया

कानपुर न्यूज़ :- सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र के कसिगवां गांव में मंगलवार देर रात घर में एक चारपाई पर सो रहे दो मौसेरे भाइयों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कसिगवां गांव निवासी प्रेम उर्फ बबलू के परिवार में पत्नी गौरा के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं। गांव में ही घर से डेढ़ सौ मीटर दूर उनके साढू का बेटा 23 वर्षीय सुनील उर्फ अनिल रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (बड़ी खबर) : नैटवाड़ में हादसा, स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची 18 बच्चों की जान

सुनील के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह गैस डिलीवरी का काम करता था। उसके नाम करीब पांच करोड़ कीमत की जमीन है। 24 अप्रैल को उसकी शादी थी। प्रेम ने बताया कि उनके मंझले बेटे 21 वर्षीय राज उर्फ छोटू से सुनील की काफी पटती थी। मंगलवार रात तकरीबन साढ़े 11 बजे सुनील ने राज को नींद न आने की बात कह अपने घर बुला लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी (दु:खद खबर):- चलती स्कूटी में अचानक आग लगी, आग लगने से युवती की जलकर दर्दनाक मौत.....

करीब दो घंटे बाद रात डेढ़ बजे के आसपास ग्रामीणों ने घर से लपटें और धुआं देखा तो शोर मचाया। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। कमरे के अंदर गए तो दोनों के जले शव पड़े थे। परिजनों ने जमीन के विवाद में आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बुधवार सुबह संयुक्त पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सम्बंधित खबरें