काशीपुर : वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत, पढ़े पूरी खबर….

काशीपुर न्यूज़ :- सामान खरीदकर घर लौट रही एक स्कूटी सवार युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- हल्द्वानी के हल्दुचौड़, चोरगलिया, मालधन चौड़, कालाढूंगी, भवाली, बेतालघाट गौशाला निर्माण की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

शनिवार शाम कुंडेश्वरी की फौजी कालोनी निवासी डिंपल खत्री (22) पुत्री स्व. गोपाल सिंह खत्री स्कूटी से सामान खरीदने के लिए काशीपुर आई थी। सामान खरीदने के बाद वह वापस घर लौट रही थी। इस दौरान कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों घायल युवती को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका के भाई वीरेंद्र खत्री ने बताया कि उसके पिता गोपाल सिंह की 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सम्बंधित खबरें