लालकुआं : जंगल में आईटीबीपी जवान का शव पेड़ से लटका मिला

  • लालकुआं में गुरुवार दोपहर वन कर्मियों ने शव देख पुलिस को दी सूचना
  • आईटीबीपी 34 वीं बटालियन बिंदुखत्ता में तैनात था जवान

लालकुआँ न्यूज़ :- लालकुआं से सटे गौला जंगल में गुरुवार दोपहर को पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के एक जवान का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जवान एक वर्ष पूर्व आईटीबीपी की स्थानीय 34वीं बटालियन में स्थानांतरित होकर आया था, वर्तमान में वह विकासपुरी नंबर-दो में किराये का मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : फंदे से लटका मिला युवक! लिव-इन पार्टनर के साथ हुई थी बहस

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर गौला रेंज के वन कर्मियों गश्त के दौरान हिरन बाबा मंदिर के पीछे गौला जंगल में पेड़ पर फांसी के फंसे से लटका एक शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना लालकुआं पुलिस को दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतारकर कर लोगों से पूछताछ की। शव की शिनाख्त 32 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र किशन राम मूल गणाई गंगोलीहाट पिथौरागढ़, आईटीबीपी की 34वीं बटालियन बिंदुखत्ता के जवान के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी आईटीबीपी के अधिकारियों को दी। आईटीबीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएसआई ने बताया कि चंदन एक वर्ष पूर्व आईटीबीपी की स्थानीय बटालियन में स्थानांतरित होकर आये थे। बच्चों की गर्मियों की छुट्टी के चलते पत्नी बच्चों को लेकर मायके हुई है।

सम्बंधित खबरें