लालकुआं (बड़ी खबर):- मोटाहल्दू के जमरानी नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप….

लालकुआं न्यूज़ :- निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के धनपुर और जयपुर खीमा के बीच स्थित जमरानी नहर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, उक्त युवक जयपुर खीमां में ही निवास करता था, तथा मजदूरी आदि का कार्य किया करता था, वह उत्तर प्रदेश का मूल रूप से निवासी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: देहरादून समेत चार जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम....

मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालने की कार्रवाई के साथ-साथ युवक के मौत के कारण की जांच भी शुरू कर दी है, पता चला है कि लगभग 40 वर्षीय उक्त युवक आज प्रातः 7 बजे ठीक हालत में था, गांव के एक युवक ने उसे वार्ता भी की, परंतु लगभग 3:30 घंटे बाद उसका संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सम्बंधित खबरें