- आउटसोर्स कर्मचारी ने वेतन न मिलने के कारण पूर्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया
लालकुआँ न्यूज़ :- आज दिनाक 12 जून (बुधवार) को उत्तराखंड वन विकास निगम, विक्रय प्रभाग हल्द्वानी, में कार्यरत समस्त बाह्य स्रोत कर्मचारियों द्वारा विगत दो माह से वेतन और स्वीकृति न मिलने के कारण आक्रोश व्यक्त किया गया। इसी क्रम में वेतन न मिलने और स्वीकृति न मिलने से सभी कर्मचारियों का मनोबल टूटा हुआ है, जबकि इस बारे में कार्मिकों द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया, किंतु आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा हैं । अगर जल्द से जल्द समस्या का हल नहीं होता है हैं, तो कार्मिकों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जिसमें वेतन व स्वीकृति के मुद्दे को आज विक्रय प्रबंधक महोदय के सापेक्ष रखा उसमें मुख्य रूप से लालकुआं डिपो नंबर 5 से कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु पर्गाई, हिमांशु जग्गी, स्नेहा बगडवाल, बॉबी ,कृपाल सिंह, मनोज ,सोनू विक्की, गिरीश, दीपक, सौरभ व सभी लालकुआं डिपो से कंप्यूटर ऑपरेटर और कर्मकार मौजूद रहे।