हल्द्वानी न्यूज़ :- मर्चुला में 4 नवंबर को हुए बस हादसे में एक घायल यात्री से एंबुलेंस चालक द्वारा पेट्रोल के पैसे लेने के मामले की डीएम वंदना सिंह ने जांच कराई थी। सीएमओ ने जांच रिपोर्ट में कार्रवाई की संस्तुति की, जिसके बाद एआरटीओ ने एंबुलेंस चालक का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है।
आरोप था, बस हादसे के एक रमेश रावत को रामनगर से एसटीएच लाने के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस के चालक ने पेट्रोल भराने को 1500 रुपये मांगे थे। डीएम ने सीएमओ से जांच कराई। सीएमओ नैनीताल ने जांच रिपोर्ट डीएम को दी। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ यूएस नगर को इस एंबुलेंस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने को पत्र लिखा था। इस पर एआरटीओ ने एम्बुलेंस यूके 18 पीए 0290 के चालक का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है। घायल यात्री रमेश रावत के तीमारदार उदय से पेट्रोल के लिए 1500 रुपये मांगने का आरोप था। सीएमओ नैनीताल ने चालक का स्पष्टीकरण मांगा पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सीएमओ ने घायल रमेश रावत के 1500 रुपये एम्बुलेंस चालक से वापस दिलवा दिए हैं। पता चला है कि चालक योगेश कुमार ने इस मामले में माफी मांग ली है।