

देहरादून। मॉरीशस के माननीय प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम का देवभूमि उत्तराखंड प्रवास रविवार को संपन्न हुआ। प्रस्थान से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद एवं प्रदेश के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए गए।
प्रधानमंत्री रामगुलाम ने उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा और सांस्कृतिक गरिमा की सराहना करते हुए राज्यवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक छटा और यहां की धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहरें वैश्विक स्तर पर अद्वितीय हैं।
भारत सरकार के नेतृत्व पर बोलते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त मार्गदर्शन में आज भारत की पताका पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लहरा रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के मध्य सांस्कृतिक एवं कूटनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी। दोनों देशों के ऐतिहासिक जुड़ाव को देखते हुए यह दौरा आपसी विश्वास और सहयोग का नया अध्याय खोलने वाला साबित हो सकता है।