नैनीताल : खनस्यूं में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

भीमताल न्यूज़ :- ओखलकांडा की ग्राम पंचायत खनस्यूं में तेंदुए की दस्तक होने से ग्रामीणों में दहशत है। आबादी क्षेत्र में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। प्रधान कमला भंडारी ने कहा कि बीते कुछ समय से तेंदुआ लगातार आबादी वाले क्षेत्र में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  IPS Success Story: बड़े भाई से मिली प्रेरणा, पटवारी से IPS बने प्रेमसुख डेलु, 6 साल में बदली 12 सरकारी नौकरियां

कहा कि गांव के दयाकिशन पनेरू के मकान के पास तेंदुए ने शनिवार सुबह लावारिस गाय को मार दिया। उप प्रधान चंद्रशेखर, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष चंद्रशेखर सुयाल, गौरव कुमार, राजेंद्र भंडारी ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरा लगाने की मांग की है।

सम्बंधित खबरें