नैनीताल (बड़ी खबर) : साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दी जान

बेतालघाट का युवक हिसार में होटल मैनेजमेंट के बाद ट्रेनिंग कर रहा था

वीडियो वायरल होने के डर से ठगों को 45 हजार रुपये दे चुका था मोहित

गरमपानी न्यूज़ :- साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान बेतालघाट के सेठीगांव के रहने वाले युवक ने हिसार में आत्महत्या कर ली। पुलिस एफआईआर के अनुसार युवक को कुछ लोग ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहे थे। युवक 45 हजार रुपये दे भी चुका था। पर जब पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई तो बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली।

सेठीगांव निवासी मोहित सिंह (20) पुत्र कृपाल सिंह हरियाणा के हिसार में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रहा था। मोहित के भाई विजय के अनुसार 13 दिसंबर को हिसार पुलिस ने फोन पर मोहित के आत्महत्या करने की सूचना दी। इसके बाद वह अपने चाचा चंदन सिंह के साथ हिसार पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया। जांच में पता चला है कि मोहित को साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों ने अपने जाल में फंसा लिया था। वह मोहित को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल कर रहे थे। करीब 45 हजार रुपये ठगों को ऑनलाइन ट्रांसफर कर चुका था। पर उसने इस बारे में कभी परिवार को नहीं बताया। पुलिस ने परिजनों को बताया इसी दबाव में मोहित ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीटों में बीजेपी का कब्जा

मोहित ने किसी से भी इस बारे में बात नहीं की :

पुलिस की जांच में पता चला है कि मोहित ने खुद को ब्लैकमेल करने की बात किसी से नहीं बताई। उसके साथ काम करने वाले साथी कर्मी, दोस्त या फिर परिजनों से भी उसने इस बात को छुपाया। पूछताछ में पता चला है कि मोहित ने कुछ दोस्तों व अपने भाई से पैसे मांगे थे। पुलिस के अनुसार यदि मोहित कम उम्र का था। कम जागरूकता के कारण वह साइबर फ्रॉड करने वालों के चुंगल में फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का रेड अलर्ट! नैनीताल जिले के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, आदेश जारी

एएसआई, न्यू मॉडल टाउन थाना, हिसार जगदीश कुमार ने बताया कि मोहित कोलगातार दो नंबर से फोन आ रहे थे जिसमें एक की लोकेशन कर्नाटक व दूसरे की यूपी में बताई जा रही है। यह दोनों ही नंबर फर्जी पते पर पाए गए हैं। हम परिजनों को पूरा सहयोग करते हुए जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें