हल्द्वानी : गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी नई प्रोसेसिंग मशीन, अब दुगनी रफ्तार से होगा कचरे का निस्तारण

हल्द्वानी न्यूज़ :- शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम हल्द्वानी ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने आज गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर वहां स्थापित की गई दूसरी प्रोसेसिंग मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई! मुख्य कोषाधिकारी व एकाउंटेन्ट 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि हल्द्वानी नगर क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में अपशिष्ट एकत्र होता है, जिसके निस्तारण के लिए यह नई मशीन मील का पत्थर साबित होगी। दो मशीनों के संचालन से अब पुराने एकत्रित कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया दुगनी तेजी से की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य “स्वच्छ, स्वस्थ और हरित हल्द्वानी” बनाना है। इसी दिशा में ट्रंचिंग ग्राउंड पर आधुनिक तकनीक के उपयोग से कचरा निस्तारण प्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और पर्यावरण हितैषी बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : राज्य में 1455 पदों पर जल्द होगी भर्ती

मुख्य नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि नई मशीन के संचालन से न केवल अपशिष्ट निस्तारण की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण, संसाधनों के पुनः उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते कल भी इस जिले में रहेगी स्कूलों की छुट्टी

नगर निगम हल्द्वानी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए कूड़ा अलग-अलग (गीला व सूखा) डालें और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहभागिता करें।

सम्बंधित खबरें