नैनीताल न्यूज़ :- डीएम वंदना ने मंगलवार को नैनीताल-भवाली, भवाली- भीमताल व भीमताल-रानीबाग रोड का स्थलीय निरीक्षण कर वहां कराए जा रहे पैचवर्क और डामरीकरण के कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने लोनिवि और एनएच के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित एसडीएम लोनिवि और एनएच के कार्य की नियमित मानिटरिंग करें।
उन्होंने भवाली और भीमताल के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क मार्ग की साफ-सफाई के साथ ही सड़क किनारे झाड़ियों को कटवाने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों पर लावारिस घूम रहे पशुओं पर यदि टैग लगा है तो संबंधित पशु स्वामी का चालान कर लावारिस पशुओं को गोशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें। बाद में डीएम ने एनएच, लोनिवि व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से नैनीताल-भवाली मस्जिद तिराहे, भवाली बाजार से घोड़ाखाल मंदिर रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता को भवाली मस्जिद तिराहे से घोड़ाखाल मंदिर तक की सड़क का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए।
डीएम ने भवाली नगर पालिका के ईओ को सड़कों के किनारे पड़े मलबे व कूड़े को हटवाने के साथ ही नालियों की सफाई कराने को कहा। उन्होंने भवाली कोतवाली के पास बने शौचालय की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी तैनात करने, नैनीताल के पर्यटन सीजन से पहले सड़कों के गड्ढे भरने, चौराहों को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए।