पिथौरागढ़ : जंगली मशरूम बना काल, नानी-नातिन की गई जान

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र अंतर्गत धापा गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, धापा गांव निवासी 70 वर्षीय कुंती देवी और उनकी 28 वर्षीय नातिन दीया ने 11 जुलाई की रात जंगली मशरूम का सेवन किया था, जिसके बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि : अल्मोड़ा जिले में वन अग्नि रोकने गए 4 कर्मचारी आग की चपेट में आने से मौत, कई घायल

परिजनों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी पहुंचाया, जहां से उन्हें पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए रविवार शाम को दोनों को हल्द्वानी एसटीएच लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में खटीमा के पास दीया ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। बुजुर्ग कुंती देवी को एसटीएच हल्द्वानी में आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को जनसुनवाई आयोजित की

गौरतलब है कि राज्य में बीते दो दिनों के भीतर जंगली मशरूम खाने से तीन लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि जंगली व विषैले पौधों या मशरूम का सेवन करने से पहले पूर्ण जानकारी लें और किसी भी संदेह की स्थिति में विशेषज्ञों से संपर्क करें।

सम्बंधित खबरें