प्रीलिम्स दो बार हुई फेल, तीसरे प्रयास में 9वीं रैंक के साथ IAS बनीं गुंजन

लखनऊ : लखनऊ की रहने वाली गुंजन द्विवेदी ने दो बार प्रीलिम्स की परीक्षा में फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी और अपने तीसरे प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गईं।

IAS Success Story: आज हम आपको गुंंजन द्विवेदी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दो बार प्रीलिम्स की परीक्षा फेल होने पर भी हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 9वीं रैंक साथ आईएएस अधिकारी बन गईं।

2014 में शुरू की तैयारी

गुंजन मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। गुंजन का शुरू से ही आईएएस बनने का सपना था। ऐसे में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से 2014 में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : केदारनाथ में उपचुनाव की तारीख घोषित! इस दिन होंगे चुनाव

दो साल की तैयारी, लेकिन हुई फेल

गुंजन ने दो साल की तैयारी की और 2016 में अपना पहला प्रयास किया, लेकिन वह अपने पहले प्रयास में ही प्रीलिम्स परीक्षा में फेल हो गई। हालांकि, उन्होंने निराश होने के बजाय अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और दूसरे प्रयास के लिए तैयारी शुरू कर दी।

दूसरे प्रयास में भी प्रीलिम्स में हुई फेल

गुंजन ने दूसरे प्रयास के लिए मेहनत की और 2017 में दूसरा प्रयास किया। लेकिन, इस बार भी किस्मत को उनकी हार मंजूर थी। ऐसे में उन्हें इस बार भी असफलता मिली। गुंजन इस बार भी प्रीलिम्स की परीक्षा में फेल हो गई। दो बार प्रीलिम्स में फेल होने पर कोई भी व्यक्ति अधिक हताश हो सकता है। हालांकि, गुंजन ने निराशा की भावना से बाहर निकलकर खुद को तीसरे प्रयास के लिए तैयार किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : 300 दिन के बाद 31 उपार्जित अवकाश ले सकेंगे कार्मिक, आदेश जारी, पढ़े पूरी खबर….

2019 में 9वीं रैंक के साथ प्राप्त की सफलता

गुंजन ने साल 2019 में अपना तीसरा प्रयास किया और इस बार उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस को परीक्षा को पास कर इंटरव्यू में जगह बनाई। वहीं, इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया। यही नहीं गुंजन 9वीं रैंक के साथ आईएएस टॉपर भी बन गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : बनभूलपुरा में कर्फ्यू आज से हटा, आदेश जारी....

युवाओं को यह दी सलाह

गुंजन ने एक साक्षात्कार में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी है कि अभ्यर्थी एनसीईआरटी को अपना आधार बनाएं। इसके साथ ही सिलेबस को पूरा पढ़ें और उसके अनुरूप ही अपनी तैयारी को धार दें। वहीं, उत्तर लेखन का अभ्यास भी जरूरी है, जिससे बेहतर अंक पाए जा सकते हैं। साथ ही मॉक टेस्ट पर भी ध्यान रखें और अपनी गलतियों से सीखें।

सम्बंधित खबरें