लालकुआं न्यूज़ :- लालकुआं में बारिश ने मचाई तबाही
रेलवे ट्रेक पर भरा पानी, जलमग्न हुए कई इलाके
रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेन रोकी गयी
काठगोदाम तक आने वाली सभी ट्रेनों को रुद्रपुर में रोका गया
गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से बिन्दुखत्ता में भू कटाव।
नई दिल्ली से काठगोदाम तक आने वाली 12040 UP शताब्दी एक्स० एवं हावड़ा से काठगोदाम तक आने वाली बाघ एक्सप्रेस 13019UP रुद्रपुर सिटी तक आएगी।
जाने वाली गाड़ियों का status सूचना मिलने पर बाद में अपडेट कर दिया जाएगा।
काटगोदाम से दिल्ली जाने 15036 /आने वाली 15035 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज दिनांक 8.7.24 को निरस्त रहेगी।
कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है बरसात के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है तो लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है बारिश इतनी है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है लाल कुआं के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं. लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।