

हल्द्वानी न्यूज़ :- एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने ग्राम पंचायत सूनी से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रश्मि लमगड़िया ने अपने समर्पण, मेहनत और जनसेवा की सोच के बल पर ग्रामवासियों का विश्वास जीता।
रश्मि लमगड़िया का कहना है कि वह गांव के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों के समर्थन और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया।
रश्मि की जीत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग उनसे गांव में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।