अल्मोड़ा : होटल में काम करने वाले रवि बिष्ट की My11 Circle से चमकी किस्मत बने करोड़पति

अल्मोड़ा न्यूज़ : होटल में काम करने वाले रवि बिष्ट की My11 Circle से चमकी किस्मत बने करोड़पति, जीते 03 करोड़ अल्मोड़ा जिले के ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, तहसील भनोली, निवासी रवि बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिष्ट दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं। बताते चलें कि रवि बिष्ट ने My 11circle में विगत रात्रि आई पी एल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में अपनी टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीता है। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया गया है कि बीते रात्रि रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे ही रवि ने My11 Circle में टीम बनाई। रविवार सुबह जब लोगों ने उन्हें करोड़पति बनने की बधाई दी तब उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी मिली। सबसे खास बात यह है कि उन्हें थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दिया है । जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं जबकि माँ गृहणी है। इसके साथ ही रवि के एक भाई ने अभी हाल ही में पॉलिटेक्निक किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News: दुल्हन करती रही इंतजार, जाम में फंसा दूल्हा, बाराती परेशान.....

सम्बंधित खबरें